कहा जाता है कि इन्सान पहले बन्दर ही थे. इसीलिए तो बंदर इतने स्मार्ट होते हैं कि कभी-कभार इंसानों को भी चकमा दे देते हैं. लेकिन भैया… क्या आपने कभी किसी बंदर को बस में सफर करते देखा है वो भी विंडो सीट पर? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देख लीजिए. जहां एक बंदर मजे से बस में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जब लोगों ने बंदर का यह स्वैग देखा तो कुछ लोग अपने दोस्तों और भाई-बहनों को टैग करने लगे.
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರದಲ್ಲಿ ಮಹಿಳೆಯರಿಗೆ ಬಸ್ ಪ್ರೀ ಅಂದಿದ್ದರ ಪರಿಣಾಮ
ಹಾವೇರಿ To ಹಿರೇಕೆರೂರಿಗೆ 30 KM ಬಸ್ನಲ್ಲಿ ಪ್ರಯಾಣ ಮಾಡಿದ ಕೋತಿ.
ಟಿಕೆಟ್ ತಗೋ ಅಂದ್ರೆ ನಾನೂ ಹೆಣ್ಣು ಅಂತಂತೆ..!!
ಆಧಾರ್ ಕಾರ್ಡ್ ಎಲ್ಲಿ ಅಂದ್ರೆ ಮರದ ಮೇಲಿದೆ ಅಂತಂತೆ..!!
ಏನೇ ಮಂಗನಿಂದ ಮಾನವ ಅಲ್ಲವೇ ?#Congress #Shakthi #freebus #gurenartes pic.twitter.com/qHyMzt1PoB
— ಒಕ್ಕಲಿಗ ( Okkaliga ) (@NanuVokkaliga) October 4, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर मजे से सीट पर बैठकर आराम से यात्रा करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये हैं कि बंदर जिस तरीके से खुली खिड़की पर यात्रा कर रहा है. उसे देख ऐसा लग रहा है मानों उसने इसके लिए बकायदा बुकिंग करवाई हो. इस क्लिप में मजे की बात तो ये हैं कि बंदर इंसानों की तरह ही बार-बार बाहर झांककर सफर का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है. यहां मौजूद यात्रीगण बंदर को लेकर तरह-तरह की बातें करते सुनाई दे रहे हैं. ये वीडियो कर्नाटक का है और बस कर्नाटक सरकार (KSRTC) की है.