भारतीय नौसेना के ‘लोकायन 26’ के तहत 13 देशों के 18 बंदरगाहों पर जाएगा जहाज
नई दिल्ली/कोच्चि: भारतीय नौसेना के सेल ट्रेनिंग शिप आईएनएस सुदर्शिनी ने दस माह की लंबी वैश्विक समुद्री यात्रा ‘लोकायन 26’ के लिए मंगलवार को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि से प्रस्थान किया। इस अभियान को दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
फ्लैग-ऑफ समारोह में वरिष्ठ नौसेना अधिकारी, नौसेना परिवार, स्कूली बच्चे और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकायन 26 की स्मृति पट्टिका का अनावरण किया गया। वाइस एडमिरल सक्सेना ने जहाज को भारत का ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ बताते हुए कहा कि यह यात्रा विश्वभर में मित्रता और सहयोग के सेतु का निर्माण करेगी।
दस माह के इस अभियान के दौरान आईएनएस सुदर्शिनी लगभग 22,000 नॉटिकल मील की यात्रा करते हुए 13 देशों के 18 बंदरगाहों पर जाएगी। जहाज आगामी मार्च – अप्रैल में फ्रांस के प्रतिष्ठित समुद्री उत्सव एस्केल आ सेटे में भाग लेगा, वहीं जुलाई में अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में सेल 250 इंटरनेशनल परेड ऑफ सेल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित 54 मीटर लंबा यह स्वदेशी पोत, 20 पालों से सुसज्जित है और समुद्री प्रशिक्षण का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। आईएनएस सुदर्शिनी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ महासागर के विजन को आगे बढ़ाती हुई भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित करेगी।

