धरने का 44वां दिन, सरकार अब भी मौन
देहरादून। नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं एवं वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एकता मंच, उत्तराखंड के बैनर तले चल रहा धरना आज 44वें दिन में प्रवेश कर गया है। आंदोलन को इतने दिन बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल या सकारात्मक संकेत नहीं मिला है, जिससे आंदोलनकारियों में भारी रोष देखा जा रहा है।
सरकार की लगातार अनदेखी से नाराज़ नर्सिंग अभ्यर्थियों ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो दिनांक 19 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
आज के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नर्सिंग अभ्यर्थी उपस्थित रहे। धरने में नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, प्रवेश रावत, पपेंद्र, उपेंद्र, मुकेश रमोला, कुलदीप, पवन, प्रेरणा, सोनिया, नीमा, प्रीति, श्वेता, सीरा बांधनी सहित कई अन्य आंदोलनकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी एवं प्रीतम सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें नर्सिंग भर्ती से जुड़ी समस्याओं, भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं तथा सरकार की नीतिगत विफलताओं से अवगत कराया। दोनों विधायकों ने आंदोलनकारियों की बात को गंभीरता से सुना और कहा कि नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं, तथा सरकार को इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।
19 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव का ऐलान
Leave a comment
Leave a comment

