नई दिल्ली : विज्ञान भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समागम ‘विकसित भारत का संकल्प और युवा’ कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि तकनीक का उपयोग साधन के रूप में करें, तकनीक को स्वयं पर हावी न होने दें। उन्होंने डिजिटल युग में एआई के बढ़ते प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा यह सुनिश्चित करें कि वे तकनीक को नियंत्रित करें, न कि तकनीक उन्हें नियंत्रित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है, वे स्वयं छात्र संघ से जुड़ी रही हैं, इसलिए विद्यार्थियों और छात्र प्रतिनिधियों से संवाद करना उनके लिए विशेष रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायी अनुभव है। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालय का समय जीवन का सबसे मूल्यवान चरण होता है, जहां आत्मविश्वास, ज्ञान, मित्रता और नेतृत्व कौशल का निर्माण होता है, जो आगे के जीवन की मजबूत नींव बनते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों को आत्मसात कर आज का युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़कर आत्मविश्वास के साथ वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को नई दिशा दे रहा है।

