नई दिल्ली: कालकाजी इलाके में शनिवार रात एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। धुएं और आग की लपटों के बीच फंसे सात लोगों को दिल्ली पुलिस के जवानों ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
फायर ब्रिगेड के के अनुसार शनिवार रात करीब 10.39 बजे कालकाजी स्थित एक रिहायशी इमारत में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। वहीं, बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल भारत भूषण और कांस्टेबल मनोज तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि इमारत की चौथी मंजिल पर सात लोग आग और धुएं के बीच फंसे हुए हैं। इनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल है। हालात की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए जान जोखिम में डालकर इमारत में प्रवेश किया। धुआं इतना था कि सांस लेना तक मुश्किल था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चौथी मंजिल पर फंसी बिमला (65), गिरीश (37), प्रतिभा (32), यश्वी (12), शुभम (38) समेत दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एहतियातन इलाके की बिजली काटी गई
स्थानीय निवासी टी.एम. कुमार ने बताया कि आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और एहतियातन बिजली की सप्लाई भी कटवा दी गई। लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग की गाडिय़ां को संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। फायर बिग्रेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिससे किसी की जान नहीं गई। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
कालकाजी में रिहायशी इमारत में भीषण आग, 7 लोगों को बचाया गया
Leave a comment
Leave a comment

