देहरादून: ओलंपस हाई में आज स्कूल परिसर में वार्षिक एक्टिविटी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात मिडिल स्कूल समन्वयक सारिका ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजन ‘रामा रामा’ से हुआ। इसके बाद कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी पर आधारित हिंदी नाटक ‘ईदगाह’ का मंचन किया।
इसके पश्चात कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों ने एक अंग्रेज़ी नाटक प्रस्तुत किया। किंडरगार्टन और कक्षा 1 के नन्हे विद्यार्थियों ने अंग्रेज़ी नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि नर्सरी से किंडरगार्टन के बच्चों ने ‘टाई टाई फिश’ शीर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम में जसवंत मॉडर्न स्कूल के साथ विशेष सहयोग भी देखने को मिला, जिसके अंतर्गत एक मधुर युगल गीत और अंग्रेज़ी थ्योराइज़ेशन प्रस्तुत की गई।
कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने इसके बाद ‘कैक्टस’ शीर्षक अंग्रेज़ी नाटक का मंचन किया, वहीं कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों ने पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया।
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेज़ी नृत्य और पारंपरिक नाटी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात समूह गीत ‘उठे सब के कदम’ और क्रिसमस कैरल की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को उत्सवपूर्ण समापन की ओर बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला के प्रेरक संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने, जोखिम उठाने और उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्री-प्राइमरी समन्वयक शैलजा हज़ारिका ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

