देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन रविवार को 17वें दिन भी जारी रहा। सरकार और विभागीय स्तर पर अब तक किसी तरह का समाधान नहीं निकलने से नर्सिंग कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आंदोलनरत नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि वार्ता के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है।
रविवार को नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले एकता विहार स्थित धरना स्थल पर नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की ओर से लिखित रूप में ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। आंदोलनकारियों ने सरकार और विभाग पर उनकी जायज मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि नर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करते हुए वर्षवार भर्ती को लेकर सकारात्मक और ठोस निर्णय लिया जाए। धरने में नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, प्रवेश रावत, सरिता, पपेंद्र, अजीत, शिरा बांधनी, ममता, गणेश, प्रीति सिंह सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे।

