पौड़ी। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के सिरोली गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की।
सिरोली गांव निवासी पूरण सिंह (उम्र 54 वर्ष) अपने दैनिक कार्य से गांव वापस आ रहा था, तभी अचानक झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी कविंद्र इसटवाल मौके पर पहुंचे और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में गुलदार के हमले आम हो चुके हैं। अब समय आ गया है कि प्रशासन इसे गंभीरता से ले और गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाए।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार को आदमखोर घोषित करने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वही डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि यह घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। घटना के बाद क्षेत्र में पिंजरा, ट्रैप कैमरे और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए अवगत करा दिया गया है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
सिरोली गांव में गुलदार ने व्यक्ति पर किया घात लगाकर हमला, मौत
Leave a comment
Leave a comment

