गौचर / चमोली। गौचर के पास डाटपुल रोड में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायल कार सवार को पुलिस व एसडीआरएफ ने निकाला बाहर गुरूवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार नंबर UK 07 F 3141 डाटपुल रोड से नीचे में गिर गई है। जिस पर तुरंत गौचर चौकी से पुलिस फोर्स मय एसडीआरएफ के रवाना हुई।
मौके पर जाकर समस्त टीम द्वारा रेस्क्यू कर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति जिसका नाम निखिल डिमरी पुत्र रमेश डिमरी निवासी सेल गोचर उम्र 25 वर्ष को गाड़ी से सकुशल बाहर निकला गया। जिसे एसडीआरएफ द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। हल्की चोटें होने के वजह से घायल व्यक्ति निखिल डिमरी को उनके घर वालों के सुपुर्द किया गया।
गौचर के पास डाटपुल रोड में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

Leave a comment
Leave a comment