नई दिल्ली। एजुकेशन प्लेटफॉर्म, फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) ने पूरे देश में आयोजित नेशनल स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (पीडब्लूएनसैट) 2024 में सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 1,581 विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। अकेले देहरादून में पीडब्लू ने 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। शिक्षा प्राप्त करना आसान बनाने के लिए पीडब्लू ने इस पुरस्कार समारोह में विद्यार्थियों को 2.2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार वितरित करके उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया। देश में स्कॉलरशिप के लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट, पीडब्लूएनसैट में पूरे देश से 15.5 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
250 करोड़ रुपये के पीडब्लूएनसैट 2024 स्कॉलरशिप फंड द्वारा पीडब्लू का उद्देश्य विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस की फिक्र किए बगैर कोचिंग प्राप्त करने में समर्थ बनाना है। पीडब्लूएनसैट 2024 का उद्देश्य जेईई और नीट प्रत्याशियों को फैकल्टी, संसाधन और अध्ययन का वातावरण प्रदान करना है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम वित्तीय सहायता के अलावा, रहने की व्यवस्था में सहयोग और मेंटरशिप भी उपलब्ध कराएगा ताकि प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने शैक्षणिक उद्देश्य प्राप्त कर सकें। इस साल, 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत की स्कॉलरशिप मिली।
पीडब्लू के फाउंडर एवं सीईओ, अलख पांडे ने कहा, ‘‘हमने शिक्षा को किफायती बनाने और सभी तक पहुँचाने के सरल से लक्ष्य के साथ इसकी शुरुआत की थी। पीडब्लूएनसैट 2024 हमारे द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की वित्तीय बाधा को दूर करने का एक तरीका है। 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को भविष्य बनाने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है। आज हम जिन 1581 विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे हैं, उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की है, और हम उनकी इस मेहनत को अपने पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित कर रहे हैं। लेकिन उनकी असली सफलता तब होगी जब वो अपने सपनों को पूरा कर लेंगे, तथा दूसरे लोगों को भी अपने लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे।’’
आज के इस कार्यक्रम द्वारा इन विद्यार्थियों की दृढ़ता, समर्पण और उपलब्धियों को सम्मानित किया गया है। आज उनकी इस प्रतिभा को पहचान प्रदान करने के लिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, एजुकेटर्स और एकेडेमिक लीडर्स यहाँ एकत्रित हुए हैं। इस पहल के माध्यम से पीडब्लू भारत में शिक्षा की पहुँच बढ़ा रहा है और लर्निंग को किफायती बनाकर सभी को समान रूप से उपलब्ध कराने एवं विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा है।