रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित तेली वाला गांव के तालाब से घुसे तीन मगरमच्छों में से एक मगरमच्छ को वनकर्मियों ने पकड़ लिया है। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। वनकर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर दूर नदी में छोड़ दिया है। वहीं, एक मगरमच्छ के पकडे जाने से ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार जताया है, लेकिन दो मगरमच्छ अभी भी तालाब में मौजूद हैं। जिस वजह से ग्रामीणों की दहशत कम नहीं हुई है। बता दें कि रुड़की के तेली वाला गांव के तालाब में तीन मगरमच्छों ने काफी समय से डेरा डाल रखा था। जिनमें एक बड़ा मगरमच्छ और दो उसके बच्चे भी बताए गए थे। वहीं, इन मगरमच्छों की दहशत से ग्रामीण अपने बच्चों को भी घर से बाहर निकलने नहीं देते रहे थे। इससे पहले ग्रामीणों ने तालाब में तीन मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तालाब में ज्यादा घास होने की वजह से मगरमच्छों के रेस्क्यू नहीं कर पाए। ऐसे में उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा।