काशीपुर: काशीपुर में एक ट्रक की चपेट में आने से दिव्यांग डेंटल चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक डॉक्टर की पहचान आमिर उम्र 27 साल निवासी रामपुर ( उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना टांडा दढ़ियाल निवासी आमिर रामनगर की घासमंडी में एमए डेंटल नामक क्लीनिक संचालित करते थे। वह आज दढ़ियाल स्थित अपने घर से रामनगर जा रहे थे। जब वह काशीपुर स्थित टांडा उज्जैन पहुंचे, तो सड़क पर भारी जाम मिला। जिससे उन्होंने स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिव्यांग होने के कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया, तभी वो पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

