- हरिद्वार में 4 स्क्वायर स्नूकर क्लब ने किया स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन
- हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश के 37 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
- बजरंगदल के प्रोत्साहन पर देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन
हरिद्वार। युवा वर्ग को जरूरत खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने और स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाने के लिए देवभूमि हरिद्वार में आयोजित 4 स्क्वायर स्नूकर क्लब द्वारा स्नूकर टूर्नामेंट के लिए स्पॉन्सर बजरंगदल जिला सह संयोजक अमित मुल्तानीया, हरश्रंगार नितिन कुमार, साई संस्कार पब्लिक स्कूल संचालक पार्थ अरोड़ा, मित्तल टेलीकॉम अनुभव मित्तल व फॉरेवर यंग राजीव गुप्ता का युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए हार्दिक धन्यवाद। बजरंगदल के प्रोत्साहन पर देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन 4 स्क्वायर स्नूकर क्लब के संचालक अमित गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश के 37 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।सेमी फाइनल के चरण में विवेक नौटियाल व अभिषेक बछेती ने 2.3 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल राउंड में विवेक नौटियाल ने 3/5 से अभिषेक बछेती को हराकर जीत हासिल की। बजरंगदल जिला सह संयोजक अमित मुल्तानीया ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं में खेल के प्रति जुनून होना आज की युवा पीढ़ी के लिए सराहनीय कदम है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बजरंगदल ने नई पहल आज के युवाओं की स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए शुरू की है। जिसमें युवाओं का बढ़ चढ़कर सहयोग बजरंगदल को प्राप्त हो रहा है, सभी युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और स्पोर्ट्स में अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए। इसी संदेश को लेकर इस स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन बजरंगदल की स्पॉन्सरशिप पर अमित गुप्ता द्वारा किया गया।जिसके लिए बजरंगदल की ओर से अमित मुल्तानीया, कमल उलियान दिग्विजय सिंह ने अमित गुप्ता को भगवा पटका पहनाकर धन्यवाद किया। देहरादून निवासी विजेता विवेक नौटियाल व रनर अप अभिषेक बछेती को स्नूकर क्लब के मालिक अमित गुप्ता व बजरंगदल जिला सह संयोजक अमित मुल्तानीया द्वारा भगवा पटका पहनाकर व जीत की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

