- दिल्ली : ठंड ने तोड़े सीजन के सारे रिकॉर्ड, कंपकंपाती ठंड से लोगों के बुरा हाल, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत?
दिल्ली : आईएमडी भीषण ठंड को देखते हुए येलो जारी किया है. अगले तीन दिना तक कंपकंपाती ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे ने इस सीजन के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी दिल्ली में कंपकंपाती ठंड से लोगों के बुरा हाल है. शुक्रवार को इस सीजन का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के समय कोहरे का असर भी काफी ज्यादा है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से काफी हवाई उड़ानें प्रभावित हुई. इसका सीधा असर यह हुआ कि सुबह के समय घर से निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. 16 जनवरी तक ठंड से राहत की उम्मीद कम है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक लोहरी और मकर संक्रांति के बाद ही चरम ठंड से राहत पर हो सकता है.
आईएमडी भीषण ठंड को देखते हुए येलो जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है. अगले तीन दिना तक कंपकंपाती ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
दिल्ली-एनसीआर शीतलहर की चपेट में है और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा और घने कोहरे के कारण यात्रा में बाधा उत्पन्न हुई. दिल्ली के निवासियों की सुबह ठंडी और धुंध भरी रही, न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. आईएमडी का अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.