- ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे : आकाश
- BSP के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ा बदलाव, आकाश आनंद का अहम एलान
लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है. यह बदलाव पीढ़ीगत भी नजर आ रहा है. बसपा के इतिहास में पहली बार मिसकॉल नंबर जारी किया गया है.
ये नंबर आकाश आनंद से जुड़ने के लिए है. चूंकि वे बसपा सुप्रीमो मायावती के घोषित उत्तराधिकारी हैं तो यही टीम पार्टी के लिए भी काम करेगी. आकाश आनंद की अगुवाई में लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी नई शक्ल लेती दिख रही है.
बसपा ने आकाश आनंद से जुड़ने के लिए 9911278181 फोन नंबर जारी किया है. एक पोस्टर पर लिखा है- मुझसे जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें. मेरे साथ चलें बीएसपी से जुड़ें.
इस सदंर्भ में आकाश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे. अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा. इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये.