रुड़की। हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी नशे के आदि हैं। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अब पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
बता दें हरिद्वार जनपद में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना और कोतवाली पुलिस को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस टीम ने घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अलग-अलग फुटेजों को इकट्ठा किया। टीम को सीसीटीवी फुटेजों में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस टीम ने जौरासी गांव के पास से सलमान पुत्र लियाकत, सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया। इसी के साथ टीम ने कलियर गंगनहर से एक नाबालिग वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।पढे़ं- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिर खोला मोर्चा, मदन कौशिक पर लगाये गंभीर आरोप, उमेश कुमार को भी लपेटापुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।