- संतो के सानिध्य में संस्कृत सहायक निदेशक ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज के संयोजन में चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय छात्रसंघ द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आश्रम के महंत शिवम् महाराज, संस्कृत सहायक निदेशक वजाश्रवा आर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश तिवारी व रविदेव शास्त्री, स्वामी योगेंद्रानंद, स्वामी कमल मुनि, संत जगजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं रिबन काटकर कर किया गया। इस अवसर पर युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने कहा कि खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा का विकास तो होता ही है। साथ ही बच्चों का मानसिक विकास भी होता है। जिससे वह पढ़ाई में भी अव्वल होते जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार संस्कृत छात्रों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि खेल पहले ही छात्रों के लिए आयोजित किए जाते हैं। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि बैडमिंटन के क्षेत्र में भी छात्र अपने हुनर के माध्यम से देश और समाज का नाम रोशन करें ऐसी संत समाज की कामना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता संपन्न होने पर संतो द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा।
संस्कृत सहायक निदेशक वजाश्रवा आर्य ने बच्चों के कौशल विकास व शारीरिक दक्षता हेतु आयोजित जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए आश्रम के महंत व विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही छात्र हित में यथा संभव सहयोग करने की भी बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश तिवारी ने समस्त छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी संतों का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के एकल व युगल वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग दस टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच ऋषिकुल विद्यापीठ व गरीबदासीय संस्कृत विद्यालय के मध्य रहा जिसमें गरीबदासीय विजयी हुआ, दूसरा मैच शंभूदेव व गीता संस्कृत महाविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें गीता संस्कृत महाविद्यालय विजय रहा। तीसरा मैच निर्धन निकेतन व जगदेव के मध्य हुआ जिसमें जगदेव संस्कृत विद्यालय विजय रहा। चौथा मैच उदासीन विद्यालय व भगवत धाम के मध्य हुआ जिसमें उदासीन विजयी रहा। पांचवा मैच चेतन ज्योति व गुरु मंडल के मध्य हुआ जिसमें गुरुमंडल विजयी रहा। कनिष्ठ वर्ग के एकल वर्ग में शंभू देव, भगवत धाम, गुरु मंडल, उदासीन, ऋषिकुल विद्यापीठ, चेतन ज्योति ने प्रर्दशन किया। आयोजक मंडल में उपस्थित छात्र संघ अध्यक्ष कुंभराज, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश गॉड व संपूर्ण छात्र परिषद उपस्थित रहा। विद्यालय प्रशासन के गुरुजनों में वेणी प्रसाद, तारा उपाध्याय, चेतन चौबे, कमल किशोर जोशी, महिधर सती, महेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।