- लखनऊ अयोध्या में वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रम हेतु वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था
- डायवर्जन: अयोध्या हाईवे पर वाहनों की ‘नो इंट्री’!
लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख : दिनांक 30.12.2023 को जनपद अयोध्या में वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ से बड़े/भारी/छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार किया जायेगा:-
रोडवेज बसे/बड़े/भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था (दिनांक 29.12.2023 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 30.12.2023 को कार्यक्रम समाप्ति तक)-
1. सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
2. कानपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था (दिनांक 30.12.2023 की प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 30.12.2023 को कार्यक्रम समाप्ति तक)-
जनपद लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।