राजनीती : दिल्ली में आलाकमान की बैठक..
पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में बैठक की. बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर बात हुई. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस बिहार में महागठबंधन से 10 सीटों की मांग लोकसभा चुनाव के लिए रखेगी.
लालू-नीतीश से होगी 10 सीटों के लिए बात
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया कि ये दोनों नेता कांग्रेस की तरफ से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 सीटों को लेकर बातचीत करें.
दिल्ली में करीब तीन घंटे तक चली बैठक
दरअसल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई थी. इसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल थे. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. इसके बाद यह एलान किया गया था कि गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग तीन सप्ताह में तय कर लिया जाएगा. हालांकि जिस हिसाब से कांग्रेस ने 10 सीटों को लेकर बैठक में रणनीति बनाई है उससे साफ है कि सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है. सूत्र..