विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में पहुंची पुलिस,खंगाले सीसीटीवी फुटेज,पत्नी से मारपीट मामले में मिले कई अहम सबूत
नोएडा। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं।पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस ने विवेक बिंद्रा की सोसाइटी पहुंचकर 17 दिन पुरानी सीसीटीवी फुटेज खंगाली।गेट पर मौजूद गार्डो से भी बातचीत भी की है।बता दें कि विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर-94 सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं।सीसीटीवी की छानबीन के बाद पुलिस का दावा है कि काफी अहम सबूत मिले है। इससे धाराओं में इजाफा किया जा सकता है।
आज विवेक की पत्नी यानिका के परिजन डीसीपी से मिलेंगे
सोमवार दोपहर बाद विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के परिजन डीसीपी से मिलेंगे।बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए विवेक बिंद्रा के घर पर भी भी गई थी, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे।बीते दिनों यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि 7 दिसंबर की तड़के करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे। इस बात को लेकर जब उनकी पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद विवेक ने गाली-गलौज करते हुए यानिका को बुरी तरह से पीटा। इस केस में एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई थी।
*यानिका पहले से तो स्टेबल है, लेकिन हालत ठीक नहीं*
यानिका के वकील वासू ने बताया कि यानिका पहले से तो स्टेबल है, लेकिन हालत ठीक नहीं है। इस मामले में नोएडा पुलिस को विवेक की पत्नी यानिका की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच को तेज करेगी। पुलिस जांच के बाद एफआईआर में लिखी गई धाराओं में भी इजाफा कर सकती है। यानिका का परिवार अपने वकील के साथ सोमवार को डीसीपी नोएडा से मिलेगा और अपना पक्ष रखेगा।
जानें कौन हैं विवेक बिंद्रा
डॉक्टर विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस नामक कंपनी के सीईओ और संस्थापक हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जनकारी के अनुसार विवेक बिंद्रा एक अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इसके साथ-साथ वेबसाइट पर विवेक बिंद्रा लीडरशीप कंसल्टेंट, कॉर्पोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच भी बताया गया है। इसके साथ ही विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे ट्विटर और फेसबुक पर भी मौजूद हैं, जहां उनके लाखों में चाहने वाले हैं। विवेक बिंद्रा यहां विभिन्न मुद्दों को लेकर वीडियो साझा करते हैं।