जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को यात्रियों को ले जा रही एक मिनीबस खाई में गिर गई, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बलमतकोटे से बदार गांव में एक शादी की पार्टी के सदस्यों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसल गया और रियासी जिले के चसाना के पास धामिनी में एक खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को राजौरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।