जादुई कर्तब दिखा ठगी कर ठग फरार
साधु बाबा ने पैसे दुगने का झांसा देकर की सत्रह हजार की ठगी
UP : थाना बढ़ापुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव में गन्ने के कोल्हू पर आए साधु के भेष में पांच ठगों ने कोल्हू स्वामी को कुछ जादूवी करतब दिखाएं और ठगी कर फरार हो गए पुलिस को दी गई सूचना
आपने ठगी के नए-नए मामले तो तमाम तमाम सुने होंगे ठगी करने वालों ने कहीं सोशल मीडिया के जरिए तो कहीं किसी न किसी तरीके से लोगों को ठगने का काम जोरों पर शुरू है.
वही ताजा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर का है जहां पर हरेवाली निवासी अशोक पुत्र वीरेंद्र कुमार गन्ने का कई वर्षों से कोल्हू चलता है आज दोपहर लगभग एक बजे के करीब एलटो कार से पांच ठग साधु के भेष में कोल्हू पर आये और अशोक से पांच रूपए मांगे अशोक पर छुट्टा पैसा नहीं होने की वजह से उसने अपनी कोठरी में रख्खे गल्ले से बीस रुपए का नोट लाकर साधू बाबा को दे दिया तब एक साधु बाबा ने कहा आपके पास और भी पैसे हैं मैं आपके पैसों को डबल करके दिखाऊंगा।
ऐसा बोलते हुए साधू बाबा ने बीस के नोट को हाथ से मसलकर पानी बना दिया और एक सिक्का अपने पास से निकालकर उसकी राख बनाकर अशोक को दिखा दी और किसी न किसी तरह से अपने झांसे में लेकर अशोक से कोठरी में रखे सत्रह हजार रुपए मगा लिए और उनको डबल करने की बात कही सत्रह रुपए अपने हाथ में लेने के बाद साधू बाबा ने अशोक से एक गिलास पानी लाने को कहा जैसे ही वह पानी लेने के लिए गया पांचो ठग अपनी कार में सवार होकर वहां से रफू चक्कर हो गए जब अशोक वापस आया तो पांचों साधू बाबा वहां पर नहीं पाए तब उसको आभास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है और वह साधू बाबा नहीं ठग बाबा थे जिसकी सूचना उसने फोन कर अपने पिताजी वीरेंद्र कुमार को दी उसके बाद दोनों बाप बेटे बढ़ापुर थाने पहुंचे और लिखित में ठगी की सारी घटना की तहरीर थाने में दी।
जब घटना की जानकारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह से बात की उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना हुई है पुलिस छानबीन कर मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।