खौफ : कतर से भाग रहे लीडर्स, बंद किया फोन, मोसाद चीफ ने रद्द की कतर की यात्रा
बंधक वार्ता फिर से शुरू होने की कोशिशों को झटका
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो हफ्ते पहले एक सार्वजनिक भाषण में कहा था कि उन्होंने खुफिया एजेंसी मोसाद से हमास के नेताओं को ढूंढ कर मारने का आदेश दिया है. इसके बाद अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी सूत्रों के हवाले से बताया था कि इजरायली खुफिया एजेंसी दुनिया भर में हमास के नेताओं और कमांडरों को तलाश रही है.
हमास के ज्यादातर नेता गाजा से बाहर रहते हैं. कुछ सीनियर लीडर कतर में भी रहते हैं, लेकिन अब वे वहां से भाग रहे हैं. केएनएन अरबी न्यूज़ के मुताबिक, कतर में रह रहे हमास के नेता वहां से भाग रहे हैं. इन नेताओं को कतर में खतरा है. उनके फोन बंद हैं और वे लोगों के मैसेज की जबाव भी नहीं दे रहे हैं.
केएएन न्यूज के मुताबिक, हमास के नेता कतर छोड़ कर किसी सुरक्षित देश में चले गए हैं या जाने की तैयारी में है. कतर के अलावा हमास के नेता तुर्किए जा सकते हैं, क्योंकि वहां हमास ने एक दफ्तर भी खोल रखा है. इसके अलावा तुर्किए की सरकार हमास का समर्थन भी करती है.
मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की कतर की यात्रा रद्द, बंधक वार्ता फिर से शुरू होने की कोशिशों को झटका
मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की कतर की यात्रा रद्द हो गई है. एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि संभावित दूसरे बंधक रिहाई समझौते पर बातचीत के लिए यह यात्रा होने वाली थी. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को फिलिस्तीनी ग्रुप ने बंधक बना लिया गया था.
सूत्र ने सीएनएन को बताया कि इजरायल की विदेशी खुफिया सेवा के निदेशक दोहा की यात्रा नहीं करेंगे. बता दें इससे पहले दोहा में ही बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई पर बातचीत हुई थी.
युद्ध कैबिनेट ने रद्द की यात्रा
इज़राइल के चैनल 13 ने पहली बार बुधवार को रिपोर्ट दी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में देश की युद्ध कैबिनेट ने यात्रा रद्द कर दी है. इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ इजरायली अधिकारी बातचीत फिर से शुरू करने के लिए कतर नहीं जाएंगे.
गाजा में अब भी 135 बंधक
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय का मानना है कि गाजा में अब भी 135 बंधक हैं, इनमें से 116 जीवित हैं. 24-30 नवंबर तक हुए मानवीय विराम के दौरान, 86 इजरायली और 24 विदेशी बंधकों को रिहा किया गया था.
इस महीने की शुरुआत में दोहा में हो रही बंधक वार्ता टूटने के बाद से औपचारिक बातचीत फिर से शुरू नहीं हुई है.
बंधकों के परिवार यात्रा रद्द होने से नाराज
सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि लेकिन इजरायल, अमेरिका और कतर ने चर्चा शुरू करने के तरीकों पर बातचीत जारी रखी है.
इस बीच, कुछ इजरायली बंधकों के परिवार बार्निया की यात्रा रद्द करने के फैसले से नाराज हो गए और जवाब की मांग की. सूत्र