श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) कथित आतंकवादी वित्त पोषण मामले में बुधवार को कश्मीर और नई दिल्ली में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि एसआईए के अधिकारियों द्वारा नई दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर, अनंतनाग तथा पुलवामा जिलों में छापेमारी और तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा, ”आतंकवादी वित्त पोषण मामले में कुछ बड़े नाम रडार पर हैं।”