देहरादून। 52 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका फुटबाल में आज पहले सेमीफाइनल में मुम्बई ने एर्नाकुलम को तीन एक के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया , वहीं दूसरी और रोमांचक मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद देहरादून ने गुरुग्राम को तीन एक से शिकस्त देकर फाइनल का रुख किया !
पहले सेमीफाइनल में मुम्बई की ओर से श्रिष्टि सिंह ने खेल के दसवें मिनट में जमीनी गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई , मुम्बई की और से ही खेल पहले हाफ में दूसरा गोल मारकर अपनी विजय को मजबूत किया , टीम की ओर से तनिष्का ने गोल मारा, एर्नाकुलम ने खेल में वापसी की कोशिश की और अजीम के गोल के सहारे खेल में वापसी का प्रयास किया, खेल के अंत मे मुम्बई की खिलाड़ी तनिष्का ने एक और गोल मारकर अपनी टीम की जीत पक्की करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया !
दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून की टीम ने गुरुग्राम की चुनोती को ध्वस्त करते हुए फाइनल में प्रवेश किया , गुरुग्राम की ओर से कप्तान अनुष्का ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई ! खेल में वापसी करते हुए देहरादून की टीम ने एक के बाद एक तीन गोल मारकर फाइनल में प्रवेश किया , टीम की ओर से दिव्या, आसना और सिमरन ने गोल मारकर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया !
आज खेले गए सेमीफाइनल के अवसर पर मुख्य अथिति प्राचार्य हनुमंत सिंह बर्थवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया , इस अवसर पर क्षेत्रीय खेलकूद समिति सदस्य डी एम लखेड़ा , पारितोष वैध, नबील अहमद , पवन गुसाईं , बरखा रतन, उदय चौधरी , त्रिलोक सिंह एवं कुलदीप सिंह , जितेंद्र त्यागी, निकिता मेहरा, दलीप सिंह , अमित नेगी, राखी रावत आदि उपस्थिति थे ! कल सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुबह दस बजे एफ आर आई के मैदान में खेला जाएगा !