सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ से भारी तबाही के बाद एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार अलर्ट जारी किया गया है कि शाकू चू झील को लेकर जो सिक्किम की एक ग्लेशियल झील है. सैटेलाइट से मिली तस्वीरों के आधार पर वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि यह झील भी फट सकती है, यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर सिक्किम में तबाही आएगी. उत्तरी सिक्किम में स्थित शाको चू एक ग्लेशियल झील है, विशेषज्ञों ने इसे अनिश्चित स्थिति में होने के रूप में चिह्रित किया है. फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर तीस्ता नदी के आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकालकर इन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. आपको बताते चले कि मंगलवार देर रात सिक्किम में बादल फटने के बाद लहोनल झील ओवरफ्लो हो गई थी, इससे तीस्ता नदी में आई बाढ़ ने पूरे सिक्किम में तबाही मचाई थी. डीएम गंगटोक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शाको चू झील के आसपास तापमान में असामान्य वृद्धि हुई है. सैटेलाइट डाटा के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि तत्काल चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन तापमान का स्थिर होना बेहद जरूरी है. शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे इस पहलू की पुष्टि नए सिरे से की जाएगी. डीएम ने बताया कि तीस्ता नदी में बाढ़ आने से गाद जमा हो गई है, यदि अब यह नदी ओवरफ्लो हुई तो पहले से ज्यादा तबाही लाएगी.]]>